एक कंपनी सिर्फ बिस्तर पर सोने की नौकरी (laying job) दे रही है जिसकी एवज में नौकरी पाने वाले को 25 लाख रूपये सैलरी दी जाएगी। यह जॉब ब्रिटेन (Britain) की एक कंपनी ने निकाली है। यह नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहकर टीवी देखना है और सोना है।

यह अनोखा नौकरी लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स (Crafted Beds) ने निकाली है। यह नौकरी करने वाले शख्स को रोज दिन 6 से 7 घंटे बिस्तर पर ही गुजारने होंगे। क्राफ्टेड बेड्स की तरफ से मैट्रेस टेस्टर (Mattress Tester) की नियुक्ति की जा रही है, जिसका काम बेड पर सोना और उसके बारे में रिव्यू करना है।


यह भी पढ़ें— लड़की ने रेलवे स्टेशन पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया गजब डांस, देखें वायरल वीडियो


क्राफ्टेड बेड्स कंपनी यह नौकरी ज्वाइन करने वालों को कंपनी सलाना 24 लाख 79 हजार रुपये सैलरी (Salary) देगी। कर्मचारी को हर हफ्ते मैट्रेस को टेस्ट करना होगा और कंपनी को बताना होगा कि इस्तेमाल करने में ये गद्दे कैसे हैं। इसमें सुधार की गुंजाइश, कमियां, रिव्यू आदि भी करना होगा। नौकरी करने वाले को हफ्ते में 37.5 घंटे यानी दिन में करीब 6 घंटे बिस्तर पर टीवी देखते/सोते हुए गुजारने हैं।