/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/03/01-1606964059.jpg)
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 859 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। तारीखों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc नर्सिंग और जनरल नर्स व मिडवाइफरी डिप्लोमा का होना अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं महिलाओं को उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी गई है। उम्र की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही 15 हजार रुपये प्रति माह तक इंसेंटिव भी दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रिजल्ट के मुताबिक किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार statehealthsocietybihar.org पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। UR, BC, MBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं महिला, दिव्यांग और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |