
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) असम ने स्टाफ नर्स समेत 507 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिन पदों पर नोटिफिकेशन जारी की गर्इ है वे इंजीनियर, असिस्टेंट कंसल्टेंट, मीडिया एक्सपर्ट समेत अन्य कई पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। आरक्षण और आयुसीमा में छूट का लाभ राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 मई 2018 है।
एडिशनल कंसल्टेंट(एमएच), पद : 02
योग्यता :
मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइन्कोलॉजी मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एमएस ऑफिस पर कार्य का ज्ञान और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 62 वर्ष।
वेतनमान : 38,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
पीए टू मिशन डायरेक्टर, पद : 01
योग्यता :
किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री के साथ अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 24,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
डिस्ट्रिक्ट मीडिया एक्सपर्ट, पद : 02
योग्यता :
मान्यता प्राप्त संस्थान से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 24,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, पद : 01
योग्यता :
सोशल वर्क/सोशल साइंस/रूरल डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होने के साथ कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 22,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर, पद : 09
योग्यता :
बीसीए/बीएससी(आईटी)/बीए(आईटी)/बीएससी(कम्प्यूटर साइंस)/डोएक-ए लेवल का कोर्स पूर्ण किया हो। एमएस ऑफिस का ज्ञान होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभप होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 19,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, पद : 11
योग्यता :
मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(पीजीडीएम) किया हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 20,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, पद : 03
योग्यता : बीकॉम के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। कम्प्यूटर पर एमएस ऑफिस और टेली का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 16,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर, पद : 11
योग्यता : बीएससी नर्सिंग किया हो और असम नर्सेज और मिडवाइव्स एंड हेल्थ विजिटर्स काउंसिल में रजिस्ट्रेश होना चाहिए। अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 20,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
ऑडियोलॉजिस्ट, पद : 06
योग्यता : ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैग्वेज पैथोलॉजी/स्पीच एंड हियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 30,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट, पद : 13
योग्यता : हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच (डीएचएलएस) में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
स्टाफ नर्स, पद : 446
योग्यता :
इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग/नर्सिंग स्कूल से जीएनएम का कोर्स किया हो। इसके साथ असम नर्सेज और मिडवाइव्स एंड हेल्थ विजिटर्स काउंसिल में रजिस्ट्रेश होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 16,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
जूनियर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन), पद : 02
योग्यता :
मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक अथवा संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। मेडिकल उपकरणों के इंस्टालेशन और मैंटिनेंस के क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 43 वर्ष।
वेतनमान : 21,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |