
अगर आप भी सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है जी हां इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, गुवाहटी ने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, टेक्निकल असिस्टेंट व ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। रिटन में शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
ऑनलाइन अप्लाई की लास्ट डेट: 5 दिसम्बर
रिटन टेस्ट: 2 जनवरी
इंटरव्यू: 3 जनवरी
वैकेंसी
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: 1 पद
क्वालिफिकेशन: इंजिनियरिंग से पीएचडी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग से पीजी+ 3 साल का एक्सपीरियंस
पे स्केल: 36,000 रुपये+ एआरए 7,200 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट: 5 पद
क्वालिफिकेशन: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग से पीजी या कंप्यूटर साइंस से पीजी+ 2 साल का एक्सपीरियंस
पे स्केल: 30,000 रुपये+ एआरए 6,000 रुपये
ऑफिस असिस्टेंट: 1 पद
क्वालिफिकेशन: किसी भी विषय से एमए/एमएससी/एमकॉम या बीए/बीएससी/बीकॉम+ 2 साल का एक्सपीरियंस
पे स्केल: 17,000 रुपये+ एआरए 34,00 रुपये
एज लिमिट: आईआईटी गुवाहटी के नियमानुसार
जॉब लोकेशन: गुवाहटी
सिलेक्शन प्रॉसेस: रिटन+ इंटरव्यू
अप्लीकेशन फीस: काई फीस नहीं है।
ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट पर जाएं। रिक्रूटमेंट नोटिस ऑप्शन पर क्लिक करें। प्रॉजेक्ट पोजिशन में रिक्रूटमेंट फार द फालोइंग पोस्ट इन द ई एंड आईसीटी अकेडमी पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पढ़े। ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करते हुए फॉर्म भरें।
इंटरव्यू वैन्यू: ई एंड आईसीटी ऑफिस, टेक्नॉलजी कॉमप्लेक्स, गुवाहटी
वेबसाइट: www.iitg.ac.in
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |