हवाई सफर के लिए अब महंगे टिकट का भार कम लगेगा क्योंकि इसका भुगतान किस्तों में भी कर सकते हैं. दिग्गज विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने आज 8 नवंबर (SpiceJet has launched a special scheme today on November 8) को एक खास स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा एक बार में ही चुकाने की बाध्यता नहीं होगी. वे चाहें तो टिकट (pay the entire ticket money by dividing it into three, six or 12 instalments) के पूरे पैसे को तीन, छह या 12 किश्तों में बांटकर चुका सकते हैं. खास बात यह है कि विमान कंपनी यात्रियों को इस ईएमआई स्कीम का फायदा उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट (Passengers will not need to share credit card or debit card details to take advantage of this EMI scheme) कार्ड की डिटेल्स साझा करने की जरूरत नहीं होगी.

स्पाइसजेट के ईएमआई (SpiceJet's EMI scheme) स्कीम के तहत टिकट के पैसे को तीन, छह या 12 किश्तों में भुगतान कर सकते हैं. कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक तीन महीने के ईएमआई ऑप्शन पर कोई अतिरिक्त लागत नहीं आएगी यानी कि यात्रियों को कोई ब्याज नहीं चुकाना होगा.

ईएमआई स्कीम का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को बेसिक डिटेल्स जैसे कि पैन, आधार नंबर या वीआईडी की जानकारी देनी होगी और इसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए प्रमाणित करना होगी कि आपने जो जानकारी दी है, वह सही है. यात्रियों को ईएमआई की पहली किस्त का भुगतान यूपीआई आईडी की डिटेल्स साझा (EMI by sharing the details of UPI ID) कर करनी होगी. इसके बाद अन्य किस्तों का भुगतान इसी यूपीआई आईडी से होगा. यात्रियों को इस स्कीम के तहत अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स साझा नहीं करनी होगी.

स्पाइसजेट ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से सभी डोमेस्टिक फ्लाइट टर्मिनल एक और तीन से होंगी. जिस फ्लाइट का नंबर 8 से शुरू होगा यानी कि SG8000-8999 टर्मिनल तीन से उड़ान भरेंगी जबकि शेष डोमेस्टिक फ्लाइट टर्मिनल-1 से संचालित होंगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सिर्फ टर्मिनल-1 से ही संचालित होंगी.