मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि इम्फाल से प्रकाशित अखबार ‘पोकनाफम’ के कार्यालय पर हाल में हुए ग्रेनेड हमले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

सिंह ने विधानसभा में बताया कि चार सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व पश्चिमी इम्फाल जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे। उन्होंने मीडिया पर हुए हमले को ‘कायराना हरकत’ करार देते हुए इसकी निंदा की। सिंहा ने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और सदन को सूचित किया मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने प्रेस से अपील की कि वे जनता के हित में अपनी सेवाओं को बहाल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मीडिया के कार्यालयों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।  ‘द पीपुल्स क्रॉनिकल की अनुषंगी ‘पोकनाफम’ के कार्यालय पर हुए हमले के बाद अखबारों के प्रकाशन एवं केबल नेटवर्क के जरिये चैनलों के प्रसारण को स्थगित कर दिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुपहिया वाहन पर आई अकेली महिला शनिवार शाम करीब साढ़े बजे कार्यालय में हथगोला फेंक रही है। हालांकि, हथगोला नहीं फटा और बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया।