मध्य प्रदेश के गुना की भोगीराम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर रिटायर्ड रेलवेकर्मी की हत्या कर दी गई।  आरोपियों ने पहले उनके पैर बांधे और फिर कपड़े धोने की मोगरी से सिर पर वार किए।  दोपहर करीब 3 बजे जब काम वाली बाई घर पहुंची, तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। 

रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाले वेदप्रकाश पंगासा (67) रेलवे के मेंटेनेंस विभाग में थे।  उनकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।  उनकी दो बेटियां हैं।  दोनों की शादी हो चुकी है।  इसके बाद वह घर में अकेले रहते थे।  

शुक्रवार सुबह भी पड़ोसियों ने वेदप्रकाश को घर के बाहर अखबार पढ़ते हुए देखा था।  दोपहर 3 बजे काम करने वाली बाई आई।  उसने देखा, तो दरवाजा खुला हुआ था।  वह अंदर गई, तो अंदर का नजारा देख घबरा गई।  

अंदर कमरे में वेदप्रकाश खून से लथपथ बिस्तर पर उल्टे पड़े थे।  उसने पास में रहने वाले को बुलाया।  तुरंत पुलिस को सूचना दी।  ष्टस्क्क आकाश अमलकर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर खून से सनी कपड़े धोने वाली दो मोगरी और ईंट मिली है।  बिस्तर पर उनके दोनों पैर भी बंधे हुए थे।  वारदात में किसी परिचि के शामिल होने का शक है।  वेदप्रकाश ज्यादातर घर का ताला लगाकर रखते थे।  

दरवाजा खुला हुआ यानी आरोपी जबरन नहीं घुसे थे।  आवाज नहीं आने की बात पर पुलिस का कहना है कि इलाके में सीवर लाइन का काम चल रहा है।  ग्राइंडर की आवाज के कारण हो सकता है कि पड़ोसियों को आवाज नहीं आई होगी।  फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।  पड़ोसियों के भी बयान लिए जा रहे हैं।  वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।