/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/dailynews-1634538992.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुणे के मिलिट्री इंटेलीजेंस यानी एमआई के कैंपस में 13 अक्टूबर को एक महिला सैन्य अधिकारी (Female military officer committed suicide) ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। जांच में पता चला कि पीड़िता लेफ्टिनेंट कर्नल के लेवल की अधिकारी थी। जिसके बाद बकायदा आर्मी ने एक बयान जारी करके कहा था कि लेफ्टिनेंट कर्नल महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। मामले की जांच जारी है।
इस पूरे मामले में महिला अफसर के पति ( Husband of the female officer is a colonel level officer in the army) आर्मी में कर्नल लेवल के अधिकारी हैं। महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल के पति ने पुणे पुलिस से शिकायत की है कि उनकी पत्नी ने किसी के दबाव (His wife has committed suicide under pressure) में आकर खुदकुशी की है और आर्मी के ही बड़े अधिकारी ने उसे खुदकुशी करने के लिए उकसाया भी है। इसके बाद पुणे पुलिस ने जांच की और जांच के बाद आर्मी अधिकारी के ब्रिगेडियर लेवल के (Brigadier level officer) अधिकारी के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुणे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित खुदकुशी करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल की महिला अधिकारी ने 13 अक्टूबर को (committed suicide committed suicide on October 13 at Military Intelligence Campus) मिलिट्री इंटेलिजेंस कैंपस में खुदकुशी कर ली थी। पीड़िता के पति आर्मी के कर्नल ने पुलिस को शिकायत दी है कि इसके पीछे आर्मी के ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी का हाथ है जो उसे लगातार वीडियो और फोटो जारी करके धमकाने की कोशिश कर रहा था। इस पूरे मामले में पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी ब्रिगेडियर के पास महिला अधिकारी के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो थे, जिसके बाद आरोप है कि ब्रिगेडियर लगातार पीड़ित महिला अधिकारी को ब्लैकमेल और धमका रहा था। जिससे परेशान होकर आर्मी महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने खुदकुशी कर ली।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |