
फिट रहने की कोई उम्र नहीं होती है। हर उम्र में फिट बॉडी का रहना बहुत जरूर होता है लेकिन बिजी लाइफस्टाइल (busy lifestyle) और खान पान में आज के समय में पॉसिबल नहीं हो पाता है। लेकिन कुछ फिटनेस (fitness) को लेकर बहुत ही ज्यादा अलर्ट रहते हैं इसके लिए वह 50-60 की उम्र में अपने आप को फिट रहते हैं। इसी तरह के एक दादी है जो इंस्टाग्राम पर छा रही है।
अभी सोशल मीडिया पर 64 साल की एक दादी अम्मा खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, बुजुर्ग महिला ने खुद को इतना मेंटेन कर रखा है कि लोग उन्हें उनकी पोती की बड़ी बहन समझते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली 64 साल लेस्ली मैक्सवेल (Leslie Maxwell) इन दिनों चर्चा में हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |