
अगर आप चाहते हैं कि इस बार कि छुट्टियां एक बेहद रोमांचक और दिलचस्प यात्रा में तब्दील हो जाएं तो इस बार अपनी फैमिली के साथ रूख किजिए प्रकृति के सभी रंगो से सराबोर एक बर्फीली यमथांग घाटी का, जिसे "फूलों कि घाटी" के नाम से जाना जाता है।

वैसे तो यह घाटी गंगटोक सिटी से 125 किमी दूर है पर यहां पर जाने के लिए पहले परमिट बनवाना जरुरी होता है और अपनी इस रोमांचक यात्रा के रास्ते में आपको संकरी सड़कों के सफर के साथ कई फीट गहरी खाई और टिस्टा नदी भी देखने को मिलती है।

यहां पर आपको बर्फ से आच्छादित पहाड़ियों का नजारा, बुरांश के फूलों की घाटी, जीरो पॉइंट (जहां पूरे साल बर्फ जमी रहती है) जैसी मनमोहक जगहों का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा, जो आपको विदेश यात्रा से ज्यादा सुखद और मनोरंजनकारी पल देंगे। यहां कि जमीन पर हरी-हरी घास,याक्स को चरते देखना,कल-कल करती नदी का वो नीला पानी बेहद सुन्दर दृश्य देता है।

फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |