/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/2-1641618086.jpg)
नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाक जवाबों के लिए जानी जाती है. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अजीबो गरीब ड्रेसेस के कारण मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर बनी रहती हैं, लेकिन उन पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता.
हाल ही में उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने ट्रोलर को नसीहत दे डाली थी. वीडियो में उर्फी कहती हैं, 'जो भी चरमपंथी मेरी फोटोज पर कमेंट करते हैं कि मैं तो इस्लाम पर धब्बा हूं, मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए, मेरे कपड़े ये, मेरे कपड़े वो. क्या आप जानते हैं कि कुरान में कहीं भी नहीं लिखा है कि महिलाओं को जबरन पर्दा कराओ. हां, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए. ये नहीं लिखा है कि अगर कोई औरत पर्दा नहीं करती हैं तो उस पर गालियों की बौछार करो. उसे इतना शर्मिंदा करो कि वह खुद ही पर्दे में आ जाए. हां, ये भी लिखा है एक आदमी शादी से पहले औरतों को उस नजरिए से देख ही नहीं सकता.
एक ओर उनके फैंस या विरोधी उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल करते हैं, वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद की ग्लैमरस फोटो को देखने से खुद को रोक भी नहीं पाते. फैंस के दिलों को तड़पा देने वाला एक ऐसा ही वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक शर्ट को बैकलेस ड्रेस की तरह कैरी किया है.
इस वीडियो शूट में उर्फी एक यलो कलर की शर्ट को उल्टा पहने हुई दिख रही है, जिसमें उन्होंने पीठ की तरफ केवल एक बटन लगाकर कैरी किया है. इस वीडियो को अब तक 2.78 लाख लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |