/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/13/01-1678710678.jpg)
फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के बाद अब विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी कई सनसनीखेज खुलासे कर रही है। सान्वी ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि दुबई में हुई एक पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बेटा भी शामिल था। वहीं सान्वी का दावा है कि सतीश विकास से 15 करोड़ रुपए मांग रहे थे, ऐसे विकास उन्हें मार देना चाहता था।
ये भी पढ़ेंः गर्मियों में दमकेगी आपकी त्वचा, सॉफ्ट और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भेजी गई शिकायत में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी ने लिखा कि 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई स्थित घर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रुपए वापस मांगे। सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। विकास ने न तो उन पैसों का किसी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट किया और न ही वह पैसे लौटा रहा था। वह अपने दोस्त सतीश के साथ धोखा कर रहा था। इस दौरान विकास ने वादा कि वह जल्द 15 करोड़ रुपए लौटा देगा। इस पर जब मैंने विकास से पूछा कि 15 करोड़ रुपए कहां से आएंगे तो उसने कहा कि किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा। इसे कौन रुपए वापस कर रहा है। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि विकास मालू के पास तमाम तरह के ड्रग्स गांजा, कोकीन, हीरोइन, ब्लू पिल्स, पिंक पिल्स, एमडीएमए, जीएसबी इत्यादि का बड़ा कलेक्शन है। इसे वह अपने दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर आयोजित होने वाली पार्टियों में इस्तेमाल करता है। जब कभी मैं पूछती हूं कि इतना सारा ड्रग्स और पिल्स किसके लिए है, तो कहते थे- तू नहीं समझेगी।
आपको बता दें कि होली की पार्टी में 20 से 22 लोग शामिल हुए थे। पार्टी तीन बजे खत्म हो गई थी। सभी लोग शाम पांच बजे तक फार्महाउस से अपने घर चले गए थे। सतीश कौशिक को रात 12.10 बजे सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर के सहारे वह खुद सीढ़ियों से उतरकर नीचे आए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सतीश कौशिक के कमरे से डायजिन व पेट सफा की एक बोतल मिली हैं। इसके अलावा ब्लेड प्रेशर व शुगर की दवाइयां मिली हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |