अभिनेता शीजान खान को अदालत से जमानत मिलने के बाद ठाणे जेल से रिहा कर दिया गया। एक टीवी शो के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शेजान ने 70 दिन जेल में बिताए। शीजान का उनके परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया और रिहाई के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। 

ये भी पढ़ेंः बर्थडे पार्टी में करीना ने की जमकर मस्ती, यूजर्स ने कहा 'टल्ली' होकर निकलीं बाहर, देखें VIDEO


परिवार के सदस्यों ने प्रेस के सदस्यों से उनकी प्रतिक्रिया जानने से पहले उन्हें आराम करने के लिए कुछ समय देने के लिए कहा। शीजान के जेल से बाहर आने पर उनकी बहन और मां काफी भावुक हो गए. सभी उन्हें गले लगाकर रोते नजर आए। एक्टर को 69वें दिन जमानत मिली थी। खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि लड़का निर्दोष है, इसलिए सच्चाई की जीत हुई है। शीजान खान ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर 9 मार्च को सुनावाई होगी। वकील का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी की अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो एक आधार है जिसका उल्लेख हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका में किया है।

ये भी पढ़ेंः इस अभिनेत्री की बोल्ड फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, देखकर छूटे फैंस के पसीने


एडिशनल सेशन कोर्ट के जज आर डी देशपांडे ने शीजान खान को जमानत देते हुए एक लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की बात कही थी। एक्टर के वकील शरद राय के मुताबिक, शीजान को कई कारणों से कोर्ट ने जमानत दी है। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में शीजान खान को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। तुनिशा ने कथित रूप से शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे।