/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/09/2-1641701010.jpg)
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ 'मुन्ना माइकल' (Munna Michael) जैसी फिल्म में काम कर चुकी साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है वो कथित बॉयफ्रेंड (Nidhhi Agerwal Boyfriend) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती हैं और इस साल उनके हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी रच जाएगी.
साउथ की 'आईस्मार्ट शंकर', 'इस्वरन' और 'भूमि' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हीरोइन निधि अग्रवाल को लेकर बताया जा रहा है कि वो कॉलीवुड ए्टर Silambarasan उर्फ सिंबु को डेट कर रही हैं और उनके सात लिव इन रिलेशनशिप (Nidhhi Agerwal Relationship) में रहती हैं. तमिल मीडिया के अनुसार वो जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने की तैयारी कर रही हैं.
वहीं, निधि के एक नजदीकी सूत्र ने इन खबरों को निराधार बताया है और कहा कि 'ये सभी अफवाह है.' मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र ने आगे कहा कि 'हमें नहीं पता ये कब और कैसे शुरू हुआ मगर ये सही नहीं है. वो दोनों एक-दूसरे को फिल्म 'ईस्वर' की शूटिंग के दौरान से जानते हैं. बस और कुछ नहीं.'
गौरतलब है कि सिंबू के लिंकअप (Nidhhi Agerwal And Simbu Affair Rumours) की खबर पहली बार नहीं आई है. इससे पहले बी उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ चुका है. इसमें हंसिका मोटवानी और त्रिषा कृष्णन जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. लेकिन, इनकी एक भी लव स्टोरी सफल नहीं हो पाई.
फिल्मों में एक्ट्रेसेस के साथ ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री बनाने के लिए सिंबु जाने जाते हैं और यही बात उनकी पर्सनल लाइफ पर भी असर डालती है. खैर, अगर निधि अग्रवाल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो महेश बाबू के भतीजे अशोक गाला के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करते हुए दिखाई देंगी.
इसके बाद निधि और अशोक Sriram Adittya की 'हीरो' में साथ नजर आएंगे. इस मूवी का म्यूजिक Ghibran द्वारा कंपोज्ड किया गया है. समीर रेड्डी और रिचर्ड प्रसाद इसके सिनेमेटोग्राफर हैं. मूवी को 15 जनवरी, 2022 को रिलीज किया जाना है.
पर्सनल लाइफ और फिल्मों के साथ-साथ निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 15.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पिछले दिनों ही निधि को एक शराब की ऐड के चलते ट्रोल होना पड़ा था. उसके वीडियो की एक छोटी क्लिप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |