/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/23/01-1663910814.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने एक बयान ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। दरअसल तनुश्री का दावा है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है। तनुश्री ने कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्हें कार एक्सीडेंट और पानी में कुछ मिलाकर मारने की कोशिश की गई थी।
ये भी पढ़ेंः गुजराती फिल्म 'छेलो शो' 2023 ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
उन्होंने कहा कि जब मैं उज्जैन में थीं, तो मेरी कार के ब्रेक के साथ एक-दो बार छेड़छाड़ की गई थी। मेरा एक बहुत बुरा एक्सीडेंट भी हुआ था। मेरी हड्डियां टूटने से बाल-बाल बची थी। इस एक्सीडेंट ने मुझे कुछ महीनों के लिए जैसे रोक सा दिया था क्योंकि मेरी चोटों को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगा। मेरा बहुत खून बह गया था। तनुश्री ने कहा कि उन्हें जहर देने की भी कोशिश की गई है। एक नौकरानी थी, जो मेरे घर में लगाई गई थी और मैं धीरे-धीरे बीमार हो गई। अब यह मेरा संदेह है कि मेरे पानी में कुछ मिलाया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः राजकुमारी बन कहर ढा रही हैं शहनाज गिल, सुबह-सुबह ये वीडियो पोस्ट कर मचा डाला गदर
आपको बता दें कि साल 2020 में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता उस वक्त विवादों में घिर गईं जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाए थे। तनुश्री के मुताबिक अपने साथ हुए ‘मीटू’ के खुलासे के बाद कई बार उनकी जान लेने की कोशिश की गई। इससे पहले तनुश्री दत्ता कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार एक्टर नाना पाटेकर, उनकी कानूनी टीम और ‘बॉलीवुड माफिया दोस्त’ जिम्मेदार होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |