टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा है। एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इस शो में ‘बबीता जी’ का कैरेक्टर प्ले करती हैं।

वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं।  वे इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।  वे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। 

मुनमुन की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स छपी हैं।  इन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट को डेट कर रही हैं।  राज उनसे उम्र में 9 साल छोटे हैं।  हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।  मुनमुन की पर्सनल लाइफ के बारे में पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं। 

इससे पहले भी मुनमुन दत्ता, टीवी एक्टर विनय जैन से विवाह करने को लेकर खबरों में रह चुकी हैं।  विनय, स्वाभिमान, आंधी, इश्क सुभान अल्लाह, देख तमाशा देख जैसे टीवी शो में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन दिनों विनय और मुनमुन को कई जगह स्पॉट होते हुए देखा गया था. साथ-साथ दिखने के कारण दोनों की शादी को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं। 

हालांकि कुछ समय बाद अफवाहें निराधार साबित हुईं।  मुनमुन दत्ता ने आधिकारिक रूप से खुद के सिंगल होने की घोषणा कर दी।  राज के साथ रिलेशनशिप पर अभी तक उन्होंने कुछ नहीं कहा है।