/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/01/05/a-1672917126.jpg)
मनोरंजन जगत में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिन्हें पर्दे पर साफ सुथरे रोल से खूब पसंद किया गया लेकिन एक पढ़ाव ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी सीमाओं को पार करना पड़ा। साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन को प्रेमम के जरिए देशभर में जबरदस्त सराहा गया था लेकिन जब उन्होंने फिल्म में किसिंग सीन की शुरुआत की तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया। बहरहाल, यहां हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं कि आखिर पर्दे पर किसिंग सीन करने के लिए अनुपमा कैसे राजी हो गई थीं।
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023: अमित शाह आज से बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे
बता दें कि अनुपमा परमेश्वरन ने पिछले साल से ही पर्दे पर नो किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया है। अभिनेत्री ने पहली बार फिल्म राउडी बॉयज में किसिंग सीन दिया था और इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। अनुपमा ने ‘Rowdy Boys’ में अभिनेता आशीष रेड्डी को पर्दे पर किस किया था। ये उनका पहले ऑन स्क्रीन किस था जिसके जरिए उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को रूबरू कराया है। पहले फिल्म में अनुपमा ने इस सीन को करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट्स के जरिए कहा गया कि अनुपमा शुरू में बोल्ड सीन को करने में असहज महसूस कर रही थीं लेकिन जब मेकर्स ने उन्हें मोटी तनख्वाह देने का वादा किया तो वो लिपलॉक के लिए सहमत हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउडी बॉयज में अनुपमा को लीड रोल निभाने के लिए 50 लाख रुपये दिए गए थे। यह भी कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस सिर्फ बोल्ड सीन के लिए एस्ट्रोनॉमिकल अमाउंट चार्ज कर रही हैं। फिल्म देखने के बाद जहां कुछ फैंस को अनुपमा का ये अंदाज झटका लगा था तो वहीं तमाम इसे मनोरंजन के तौर पर लेकर एंजॉय करते दिखे। आपको बता दें कि राउडी बॉयज से पहले अनपमा ने सिर्फ फैमिली ओरिएंटेड फिल्में ही की थीं। हालांकि, अब वे रोमांटिक फिल्में भी कर रही हैं और दर्शक उनके अभिनय को सराह रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Gaan-Ngai 2023: जेलियांग्रोंग नागाओं का सबसे बड़ा त्योहार शुरू
अनुपमा ने ‘राउडी बॉयज’ में जिस अभिनेता आशीष रेड्डी को पहला किस किया था वे निर्माता दिल राजू के भतीजे हैं और इस फिल्म का निर्देशन हर्ष कोनुकोंडी ने किया है। इस फिल्म में अनुपमा और आशीष के अलावा कार्तिक रत्नम, सहदेव विक्रम, तेज कुरापति और कोमली प्रसाद जैसे कई अन्य प्रमुख चरित्र कलाकार भी हैं। देवी श्री प्रसाद ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है जिनके द्वारा कंपोज किए गए पुष्पा के गाने में जबरदस्त छाए हुए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |