बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि शुक्ला की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। उनके जाने के बाद ना सिर्फ़ उनके फैन्स बल्कि पूरा बॉलीवुड और देशभर के सेलीब्रिटीज़ सदमें में हैं। शुक्ला के निधन के बाद कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजली दी

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अभिनेता और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने ट्वीट जारी कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है- बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ... तुम याद आओगे... परिवार के प्रति संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस। है।

वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि- सिद्धार्थ के निधन की जानकारी मिलने से दुखी हूं। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता था, लेकिन इस तरह से एक प्रतिभावान जिंदगी का इतनी जल्दी चले जाना दुखद है। ओम शांति।

वहीं, अजय देवगन ने सिद्धार्थ के निधन पर ट्वीट कर लिखा है कि- जिंदगी और मौत दोनों ही बड़े रहस्य हैं। लेकिन जब कोई सिद्धार्थ शुक्ला जैसा युवा अचानक चला जाता है, तो ये बहुत दुख पहुंचाने वाला है। उनके परिवार के प्रति सहानुभूती। आरआईपी सिद्धार्थ।

बिग बॉस और धारावाहिक 'दिल से दिल में' में सिद्धार्थ शुक्ला के काम कर चुकीं रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ट्विटर पर ब्रोकन हार्ट ईमोजी शेयर की है। बता दें कि किसी समय में रश्मि और सिद्धार्थ के अफेयर की खबरें इंडस्ट्री की चर्चाओं में शुमार रहती थीं।

अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर शुक्ला को ट्वीट के ज़रिए लिखा है कि- शॉक्ड, शब्दों से परे!! बहुत जल्दी चले गए... उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूती, उन्हें लाखों लोग प्यार करते थे, सिद्धार्थ शुक्ला तुम याद आओगे। रेस्ट इन पीस भाई। ओम शांति।

दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि- एक बार फिर पता चला कि जिंदगी कितनी क्षणभंगुर है, हृदय की गहराई से सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूती। ओम शांति।

सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा है कि- जो खबर अभी मिली है, उस पर यकीन नहीं हो रहा है। क्या ये सच है? प्लीज़ नो, नो।