नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को उनकी नई फिल्म पठान की वजह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि, आपको बता दें कि शाहरूख खान से पहले भी कई स्टार्स हैं जिन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम रियो ने नागालैंड राज्य आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली का शुभारंभ किया

आमिर खान

आमिर खान को टीवी शो सत्यमेव जयते के पहले सीजन के लिए जान से मारने की धमकियां दी गई थीं, तब इस एक्टर ने अपनी सुरक्षा पर करीब 10 करोड़ का खर्च किया था.

विवेक अग्निहोत्री

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के दौरान जान से मारने की धमकियां मिली थी.

दीपिका पादुकोण

फिल्म 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' के समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकियां मिली हैं.

मल्लिका शेरावत

गैंगरेप का शिकार हुई राजस्थान की दलित महिला 'भवंरी देवी' के किरदार के लिए एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं.

राकेश रोशन

फिल्म 'कहो न प्यार है...' के दौरान फिल्ममेकर राकेश रोशन को धमकियां मिली थीं.

यह भी पढ़ें- मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली बैराबी-सैरंग रेल परियोजना जल्द पूरी होगी

एसएस राजामौली

एसएस राजामौली को फिल्म 'RRR' फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिली हैं.

रामगोपाल वर्मा

फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा को फिल्म 'रक्त चरित्र' के लिए जान से मारने की धमकियां मिली थीं.