बॉलीवुड में अपनी अगल पहचान बनाने वाले एक्टर, कॉमेडियन, राइटर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं हैं। वे होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आई थे और 9 मार्च को उनका निधन हो गया। उन्होंने रात करीब ढाई बजे अंतिम सांसें लीं। हालांकि अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के निशान नहीं मिले हैं। 

ये भी पढ़ेंः क्या इलियाना डिक्रूज पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने लगा दिया बैन, सच्चाई जानकर आपके भी उड़ेंगे होश


सतीश कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। बता दें कि एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें रास्ते में सीपीआर भी दिया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था. साथ ही रिकॉर्ड्स के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है। 

ये भी पढ़ेंः नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने लगाया आरोप, अभिनेता के मैनेजर ने बेटी को गलत तरीके से लगाया गले


सतीश कौशिक के हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी। पुलिस का मानना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी हद तक चीजें साफ हो जाएंगी। उनके विसेरा को संभाल कर रख लिया गया है। साथ ही सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस उस फॉर्म हाउस तक पहुंची, जहां सतीश कौशिक ठहरे गए थे। यहां से कुछ दवाईयां भी मिलीं हैं। हालांकि कुछ दवाईयां शुगर और गैस की थी। वहीं अन्य कुछ दवाईयों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने उस दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी देखी, लेकिन उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।