/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/image-1618393921.jpg)
भारत में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। रोजाना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है। इसके साथ ही हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस पर बेहद नाखुशी जताते हुए काफी सख्त टिप्पणी की है।
राम गोपाल वर्मा हर मुद्दे पर अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कुंभ मेले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप जो देख रहे हैं यह कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बॉम्ब है… मुझे ताज्जुब है कि इस वायरल एक्सप्लोजन के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’
राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने एक और तंज भरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो इंडिया, लॉकडाउन को अब एक नया नाम दिया गया है ‘ब्रेक द चैन’… वाह, और सभी को इस नामकरण संस्कार में इस वैधानिक चेतावनी के साथ बुलाया गया है कि कुंभ मेला ले लौटने वालों को मास्क नहीं लगाना है क्योंकि वह पहले ही अपना वायरस गंगा में धो आए हैं।’
Congratulations india ???Lockdown has got a new name now “Break the chain “ wowww and all are invited to the naming ceremony Statuory warning : No masks for Kumbh mela returnees because they already washed off their virus in the Ganges
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 13, 2021
राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात के लिए पिछले साल दिल्ली में जमात का उदाहरण देते हुए हिंदुओं से माफी मांगने की भी बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘मार्च 2020 में कोरोना को तेजी से फैलाने वाली दिल्ली की जमात बाहुबली कुंभ मेला के सामने एक शॉर्ट फिल्म जैसी थी। सभी हिंदुओं को मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यह तब किया था जब उन्हें पता नहीं था और हम यह तब कर रहे हैं जबकि हमें सबकुछ पहले से पता है।’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |