/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/05/22/2-1653209343.jpg)
मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री पूनम ढि़ल्लो की बेटी पालोमा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पालोमा की पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शंस की अगली फिल्म होगी, जिससे सनी देओल के बेटे राजवीर भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्वोत्तर को विवादों, हथियारों और उग्रवाद से मुक्त बनाने की कही बात
इस फिल्म का निर्देशन सूरज बडज़ात्या के बेटे अवनीष बडज़ात्या करने जा रहे हैं। पूनम ढिल्लों ने सोशळ मीडिया पर अपनी बेटी के लिए खास पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पालोमा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें- असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से 29 लोगों की दर्दनाक मौत
इस पोस्ट में पूनम ने लिखा, 'बेहद प्रतिष्ठित राजश्री फिल्म्स, सूरज बडज़ात्या, अवनीष बडज़ात्याके साथ तुम्हारे लॉन्च के लिए बधाई प्यारी पलोमा ठकेरिया ढिल्लों। इस खूबसूरत लॉन्च के जरिए तुम्हारी मेहनत, कमिटमेंट और टैलंट को ईनाम मिला है। भगवान तुम्हें खूब सफलता दे। लव यू, मुझे तुम पर गर्व है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |