शाहरुख खान की फिल्म पठान ने स्लिवर स्क्रीन पर जमकर धूम मचाई थी, लेकिन अगर आप किंग खान के फैन हैं और आप ये फिल्म थियेटर में नहीं देख पाए तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल पठान अब 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम भी हैं। 'पठान' यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी एक स्पाई एक्शन फिल्‍म है। पठान में सलमान खान का कैमियो रोल भी है। पठान 25 जनवरी, 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ेंः ऑस्कर में दीपिका पादुकोण को लेकर गेटी इमेज और वोग ने कर दी ऐसी बड़ी गलती, फैंन्स के उड़े होश


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म से हटाए गए सीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान की 'पठान' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं। हालांकि अमेजॉन प्राइम वीडियो ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट को अभी तक कुछ ऑफिशल नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि पठान 'ओटीटी' पर 22 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ेंः RRR को बॉलीवुड फिल्म बताने पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा


बीते दिन ही फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म पठान के लेटेस्ट भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल्स शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पठान हर हफ्ते अच्छा कर रही है। सातवें हफ्ते के शुक्रवार में 30 लाख, शनिवार में 60 लाख और रविवार में 80 लाख यानी वीकेंड के तीन दिनों टोटल 521.20 करोड़ रुपये कमा ली है। ये कलेक्शन सिर्फ हिंदी भाषा का है।