/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/13/01-1678689482.jpg)
भारत ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रच दिया। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड मिला। ऐसे हिंदी भाषी लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर नाटू-नाटू का मतलब क्या होता है। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि इसका हिंदी में अर्थ होता है - नाचना। इसे कन्नड़ में 'हल्ली नातु', तमिल में 'नट्टू कूथु' और मलयालम में 'करिन्थोल' के रूप में गाया गया है। जब इस गाने को हिंदी में डब किया गया, तब उसका टाइटल नाचो-नाचो था।
ये भी पढ़ेंः क्या इलियाना डिक्रूज पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने लगा दिया बैन, सच्चाई जानकर आपके भी उड़ेंगे होश
नाटू नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है। इस गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी, जो अभी रशिया के साथ युद्ध की मार झेल रहा है। करीब 43 रीटेक के बाद 20 दिनों में इस सॉन्ग को शूट किया गया। इसने ऑस्कर से पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। ऑस्कर में इस गाने के मुकाबला 'टेल इट लाइक अ वुमन' के 'मी अपलॉज', टॉप गन: मेवरिक के 'होल्ड माई हैंड', 'ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर' के 'लिफ्ट अप' और 'एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स' के 'दिस इज ए लाइफ' से था, जिसमें नाटू नाटू ने खिताब अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ेंः आखिर कैसे हुई थी सतीश कौशिक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि RRR मूवी 24 मार्च 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन ने भी अहम किरदार निभाया। इसे 550 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया और फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार में अपना लोहा मनवाकर यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |