टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं.  अक्सर निया अपने आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है.  लेकिन निया को ट्रोल्स को जरा भी भाव नहीं देतीं. 

 इस बीच निया ने बैकलेस टॉप में अपना एक हॉट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।   वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर के एक शॉर्ट बैकलेस टॉप और लो वेस्ट जींस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।   इस आउटफिट में निया अलग-अलग तरीके से पोज दे रही हैं।  

वीडियो के लिए यहां Click करें 

निया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है जो ट्रोल करने वालों के लिए मुंहतोड़ जवाब है।   निया शर्मा ने लिखा है,  शेमलेस कहने वालो भाड़ में जाओ...