/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/04/01-1677919460.jpg)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान हाल ही में मुंबई में मलाइका अरोड़ा की मां के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। काले रंग के आउटफिट में सजे-धजे कपल काफी डैशिंग लग रहे थे, लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह यह था कि बेबो थोड़ी नशे में दिख रही थी, क्योंकि वह सैफ की बांह से चिपकी हुई सावधानी से चल रही थी। जल्द ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया और नेटिजेंस ने एक्ट्रेस को ट्रोल करने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए। एक ने कहा, वह बहुत नशे में है। दूसरे ने लिखा, ज्यादा हो गई शायद।
ये भी पढ़ेंः इस अभिनेत्री की बोल्ड फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, देखकर छूटे फैंस के पसीने
आपको बता दें कि सैफ अली खान का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। इस बार भी सैफ पैपराजी पर भड़क उठे। दरअसल एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खाल मलाइका की मां की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे। पार्टी से वापिस लौटते वक्त घर के बाहर दोनों को पैपराजी ने घेर लिया। पैपराजी ने जैसे ही उन्हें फोटो के लिए कहा तो सैफ गुस्से से बोले कि एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए। उनकी यह बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं अपने पति की यह बात सुनकर करीना मुस्कुरा दी और उन्हें चुपचाप घर के अंदर ले गई।
ये भी पढ़ेंः गंदी हरकत के विरोध में टॉपलेस हुई साउथ एक्ट्रेस, की थी ऐसी मांग, कई स्टार ने किया था सपोर्ट
आपको बता दें कि इस पार्टी में करीन कपूर काफी ग्लैमर अंदाज में देखी गई। पार्टी के लिए करीना ने ब्लैक शॉर्ट बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी। करीना की इस ड्रेस में दी गई बेल्ट उनके लुक में स्टाइल बढ़ा रही थी। ब्लैक शिमरी पम्पस हील्स के साथ पाउच बैग और मिनिमल मेकअप में उनका लुक बहुत ही बढ़िया लग रहा था। एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले बालों और ग्लोसी मेकअप से पूरा किया था। वहीं उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्होंने भी ब्लैक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुए ही नजर आईं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |