ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्‍में देखने वालों के लिए इस वीकेंड नेटफ्लिक्स (Netflix) शानदार ऑफर लेकर आया है. Netflix ने भारतीय यूजर्स को तोहफा देते हुए 48 घंटे के लिए Netflix सर्विस फ्री में देने का ऐलान किया है.

 इस फ्री सर्विस को StreamFest ऑफर के तहत 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से शुरू होगी, जो कि 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान आप नेटफ्लिक्स की चर्चित शोज का आनंद ले पाएंगे. आप हाल ही में ग्रैमी अवार्ड से सम्‍मानित हुई फिल्‍म दिल्ली क्राइम के अलावा सेक्रेड गेम्‍स और द कॉल जैसी फिल्‍मों को फ्री में देख पाएंगे.

यूजर्स ऑफर के तहत फ्री नेटफ्लिक्स देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विजिट कर सकते हैं. एंड्रॉयड ऐप (Android App) भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है, तो साइन अप किया जा सकता है. 

कंपनी ने यह भी कहा है कि Netflix अकाउंट से स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे. इसे स्मार्टफोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा. अभी से ही Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर लगा सकते हैं, जिससे जैसे ही ये लाइव हो, आप फ्री में Netflix पर मूवी देखने का मजा उठा सकें.

इन फिल्‍मों का भी ले सकते हैं आनंद

'दिल्ली क्राइम' के अलावा सेक्रेड गेम्‍स जिसका बेसब्री से दर्शकों ने इंतजार किया था. अब दो दिन के लिए फ्री उपलब्‍ध है. इसके अलावा द कॉल, द क्राउन सीजन 4, लूडो, बार्ड ऑफ ब्‍लड, लीला, अ सूटेबल ब्‍वॉय, जामताड़ा, शी, लिटिल थिंग्‍स, घोउल, राजमा चावल, हसमुख, मसाबा मसाबा, लस्‍ट स्‍टोरिज, ड्राइव, घोस्‍ट स्‍टोरीज, बुलबुल, मिसेज सीरियल किलर, रात अकेली है और तोरबाज जैसी कई फिल्‍में भी आप फ्री में देख पाएंगे.

Netflix ऐसे देखें फ्री में

Netflix.com/StreamFest पर विजिट करें.

आप इसका एंड्रॉयड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आपको साइन-अप करने की जरूरत होगी.

इसके अलावा आप Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.

Netflix को फ्री में स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस और गेमिंग कंसोल पर आप देख पाएंगे.