
अमेरिका की मशहूर गायिका लेडी गागा भी संस्कृत की दीवानी हो गई है। उन्होंने हाल ही में संस्कृत में लिखा एक श्लोक ट्वीट किया है जिसके बाद उनके भारतीय फैन काफी तारीफें कर रहे है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि Lokah Samastah Sukhino Bhavantu यानी (लोक: समस्त सुखिनो भवंतु)। इसके बाद उनके भारतीय फैन्स को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो संस्कृत भी जानती हैं।
आपको बता दें कि Lokah Samastah Sukhino Bhavantu एक संस्कृत का श्लोक है जिसका मतलब इस दुनिया में सभी लोग सुखी रहें होता है। इस श्लोक का उच्चारण हिंदू धर्म के लोग अपने यहां आयोजित होने वाले कई तरह के कार्यक्रमों के दौरान प्रार्थना के रूप में करते हैं। इसके पीछे का उद्देश्य होता है कि दुनिया में प्यार फैले और सभी लोग सुख शांति से रहें। यह श्लोक एक संस्कृत उपनिषद में वर्णित है।
लेडी गागा के इस ट्वटीट को 120.8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है और 31.8 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। कई लोग रीट्वीट में लिख रहे हैं कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का असर है जो लोग अब हिंदू धर्म और इसकी संस्कृति को महत्व देने लगे हैं।
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |