सिनेमा की दुनिया में 4 दशकों तक छाए रहने वाले दिग्गज अभिनेता डैनी डैनज़ोंगपा आज 72 साल के हो गए। डैनी का जन्म 25 फरवरी 1948 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ था। बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का ख्वाब देखने वाले डैनी को मां के मना करने के बाद फिल्मी लाइन पकड़नी पड़ी, लेकिन किसे पता था कि सिक्किम का लड़का सिनेमा की दुनिया का इतना बड़ा नाम बनेगा।


डैनी का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेनज़ोंग्पा है, लेकिन जब वो पुणे के फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई पहुंचे तो उन्होंने जया बच्चन की सलाह पर अपना नाम बदल लिया और वो सिर्फ डैनी हो गए। ये नाम उनका फिल्मी नाम था। दरअसल एफटीआईआई में डैनी और जया बच्चन एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों क्लासमेट थे, सो दोनों में खूब जमती थी।


डैनी ने साल 1971 में आई फिल्म 'ज़रूरत' से सिनेमा में डेब्यू किया था। लेकिन शुरुआती कुछ फिल्मों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़। हालांकि ये संघर्ष ज्यादा फिल्मों तक नहीं चला और अगले ही साल फिल्म 'धुंध' में नेगिटेव रोल अदा करके वो लाइमलाइट में आ गए। इस फिल्म में उन्होंने ज़ीनत अमान, नवीन निस्चल, संजय खान और अशोक कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।


फिल्मों में आने के नौ साल बाद ही उन्होंने फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आज़माया। उन्होंने साल 1980 में हॉरर फिल्म 'फिर वही रात' का निर्देशन किया। इसमें सुपरस्टार राजेश खन्ना, किम और अरुणा ईरानी ने काम किया. फिल्म में डैनी भी नज़र आए। ये फिल्म कामयाब रही थी।


डैनी को फैंस कई फिल्मों में उनके यादगार रोल के लिए जानते हैं। विलेन से लेकर हीरो के पिता और हीरो के जिगरी यार तक का रोल निभाने वाले डैनी को कई अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। उन्हें साल 2003 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.।इससे पहले वो फिल्म खुदा गवाह और सनम बेवफा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटगरी में फिल्मफेयर का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।


जिस वक्त डैनी फिल्मी करियर के अपने पीक पर थे, बताया जाता है उस दौर में उनके कई अभिनेत्रियों से अफेयर भी रहे। हालांकि उन्होंने सिक्किम की पूर्व रानी गावा डेनज़ोंग्पा से शादी की। डैनी और गावा को एक बेटा रिंज़िंग डेनज़ोंग्पा और एक बेटी पेमा डेनज़ोंग्पा है। ऐसा नहीं है कि डैनी इस वक्त फिल्मों से दूर हैं, बल्कि वो हर साल किसी न किसी एक फिल्म में ज़रूर नज़र आते हैं। 2017 में आई फिल्म 'बाइस्कोपवाला' में डैनी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वो कंगना रनौत की मणिकर्णिका में भी नजर आए।

अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360