कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma show) के मेकर्स से स्मृति ईरानी (smriti irani) के नाराज होने की खबर है। कुछ दिनों चर्चा थी कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी किताब के प्रमोशन के लिए इस मशहूर शो पर आने वाली हैं। लेकिन, अब खबर है कि उनका एपिसोड आना फिलहाल कैंसिल हो गया है। बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी जब गेट पर पहुंचीं तो गेटकीपर उन्हें पहचान ही नहीं पाया। मंत्री के ड्राइवर को गार्ड ने रोक लिया और अंदर जाने से मना कर दिया। खबर ​है कि ड्राइवर और गेटकीपर के बीच काफी बहस भी हुई लेकिन ​फिर भी वो नहीं माना। इसके बाद नाराज होकर केंद्रीय मंत्री बिना शूटिंग के ही वापस लौट गईं।

गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो (kapil sharma show) पर कई सिलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में ऐक्ट्रेस मिनिस्टर स्मृति ईरानी अपनी किताब 'लाल सलाम' के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं। हालांकि उनका आना फिलहाल कैंसिल हो गया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा और स्मृति ईरानी को इस बारे में पता भी नहीं था। सारा मामला ड्राइवर और गेटकीपर के बीच हुआ। इस वजह से ही शूट कैंसल करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार स्मृति ईरानी (smriti irani) ड्राइवर और दो लोगों के साथ कपिल शर्मा के सेट पर शूटिंग के लिए गई थीं। गेट पर मौजूद गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और अंदर जाने से मना कर दिया। जब उसे बताया गया कि शूटिंग के लिए बुलाया गया है तो उसने जवाब दिया कि उसे ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं। तभी फूड डिलीवरी वाला वहां पहुंचा गार्ड ने उसे नहीं रोका और वह बिना पूछे ही अंदर चला गया। यह देखकर स्मृति ईरानी को काफी गुस्सा आया और वह नाराज होकर चली गईं।

हालांकि, जब कपिल शर्मा और प्रोडक्शन को इस बात का पता चला तो स्मृति ईरानी को मनाने की कोशिश की गई। हालांकि बात नहीं बन पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो जब गेटकीपर को पता चला कि उसने जिनको रोका वह केंद्रीय मंत्री थीं तो वह काफी घबरा गया और अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया।