ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म फाइटर में काम करने वाले हैं. लोगों के बीच इसे लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी काफी पहले ऐलान कर दिया है. ‘फाइटर’ (Fighter Movie) साल 2023 में रिपब्लिक डे वीक में रिलीज होगी. लेकिन अब इसके मेकर्स और फैंस थोड़े हताश होने वाले हैं क्योंकि इसी वीक में एक और बड़ी फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की इस फिल्म को लव रंजन बना रहे हैं. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि रणबीर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म रिपब्लिक डे 2023 के लिए फाइनलाइज कर दी गई है. ये फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में रणबी और श्रद्धा लीड रोल में होंगे. इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इसकी प्रस्तुति भूषण कुमार कर रहे हैं.

चार बड़े एक्टर और दो अलग-अलग फिल्में, ऑडियंस के लिए तो धमाकेदार रहने वाला है. लेकिन एक ही वक्त में अपने चार स्टार की फिल्मों को देखना उनकी जेब को भारी पड़ेगा. इस क्लैश से दोनों फिल्मों के मेकर्स को भी नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहने वाली है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा में हैं.