/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/2-1641902822.jpg)
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना की इस दहशत के बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इन दिनों बीटाउन के कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं पर ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक सेलेब्स बचे हुए थे. लेकिन अब लगता है बॉलीवुड में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant in Bollywood) ने दस्तक दे दी है. सुजैन खान (Sussanne Khan) ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई है. उन्होंने पोस्ट साझा कर इसकी सूचना दी है.
सुजैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा 'कोविड-19 को दो साल तक चकमा देने के बाद, तीसरी साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने मेरे इम्यून सिस्टम में आखिरकार हमला कर ही दिया. पिछली रात मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया था. प्लीज सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें. ये बहुत ही संक्रामक है.' सुजैन के इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. नीलम कोठारी, फराह खान अली, बिपाशा बसु, जॉर्जिया एंड्रियानी, संजय कपूर समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किया है.
सुजैन ने एक दिन पहले अपने एक्स-हसबेंड ऋतिक रोशन के बर्थडे पर स्पेशल बर्थडे मैसेज किया था. सुजैन ने बेटों के साथ ऋतिक का खूबसूरत वीडियो शेयर कर एक्टर को 'बेहतरीन डैड' का कॉम्प्लीमेंट दिया था. सुजैन और ऋतिक तलाक के बाद अलग जरूर हुए हैं पर दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. लॉकडाउन के वक्त सुजैन, ऋतिक के साथ बेटों के लिए शिफ्ट हुई थीं.
इस खबर से इतर सुजैन और अर्सलान गोनी के लव अफेयर की भी चर्चा जोरों पर है. अर्सलान गोनी, टीवी एक्टर अली गोनी के कजिन हैं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स इसी बात का इशारा करते हैं. हालांकि दोनों ने अब तक इसपर किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |