टॉलि‍वुड ऐक्‍ट्रेस अरुण‍िमा घोष (Arunima Ghosh) ने राहत की सांस ली है। एक सिरफ‍िरा फैन उन्‍हें दो साल से परेशान कर रहा था। यही नहीं, उसने तीन बार ऐक्‍ट्रेस को जान से मारने की धमकी भी दी। आख‍िरकार, कोलकाता पुलिस ने उस आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि यह आरोपी पहले भी दो बार जेल की सजा काट चुका है।

ऐक्‍ट्रेस ने इस बाबत पुलिस में श‍िकायत दी थी। बताया था कि एक शख्‍स बीते दो साल से उन्‍हें सोशल मीडिया साइट्स के जरिए परेशान कर रहा है। वह अरुण‍िमा को भद्दी गालियां देता था। तीन बार उसने ऐक्‍ट्रेस को जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को सर्वे पार्क इलाके से गिरफ्तार किया है।

यह पहला मौका नहीं है कि जब स्‍टार्स को किसी फैन की वजह से इस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। पहले भी कई बार ऐक्‍ट्रेसेज कभी फैन के पीछा करने के कारण तो कभी बार-बार फोन कर बेतुके मांगों से परेशान हो चुकी हैं। इस तरह के लोगों को फैन कहना भी सही नहीं है, क्‍योंकि फैन का मतलब होता है किसी का दीवाना होगा, किसी को पसंद करना, उससे प्‍यार करना। सच्‍चे फैन कभी किसी का मानसिक शोषण नहीं कर सकते।