/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/26/anil-kapoor-anurag-kashyap-1608981859.jpg)
डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर अनिल कपूर की जोरदार लड़ाई बहुत ही सुर्खियां बटोर रही है। कंगना-दिलजीत के ट्विटर वॉर के बाद एक्टर डायरेक्टर के वॉर ने बॉलीवुड मे घमासान मचा दिया है। वॉर मे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह एक दूसरे के करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक की हर चीज पर जोरदार कमेंट किया है। इस तरह की लड़ाईयां बॉलीवुड में आग की तरह फैलती और बर्फ की तरह की कुछ देर में जम भी जाती है। ऐसा ही कुछ है अनुराग-अनिल के वॉर में भी।
सेट पर सभी अपने काम में बीजी थे तभी अचानक से दोनों एक्टर डायरेक्टर के बीच अनबन शुरू हो गई और एक दूसरे पर गंदे गंदे कमेंट करना शुरू कर दिया सब हैरानी में थे की आखिर यह दोनों इस तरह से क्यों लड़ रहे हैं फिर बाद में पता चला कि दोनों जनाब अपनी फिल्म AK Vs AK को प्रमोट कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने इतना ड्रामा क्रिएट किया, वो रिलीज हो गई है। वाकई में एक्टर डायरेक्टर ने रियल में लोगों का दिमाग ही फेर दिया।
सबसे बड़ा ट्विस्ट AK Vs AK में अनिल 'अनिल कपूर' बन गए हैं और अनुराग अनुराग कश्यप बन गए। यह पूरी फिल्म रियलिटी पर बेस्ड है और जो भी कुछ होता दिखेगा, वो सब बिल्कुल रियल हो रहा है। गजब की बात तो यह है कि इस फिल्म के अंदर भी एक और फिल्म चल रही है। ट्वीस्ट पर ट्वीस्ट की यह फिल्म वाकई बहुत मजेदार होने वाली है। ये विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित AK Vs AK की सबसे बड़ी ताकत है। फिल्म को जिस अंदाज में शूट किया गया है
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |