अब जल्द ही Bigg Boss 16 का आगाज हो रहा है. इसका प्रोमो सामने चुका है और कंटेस्टेंट के नाम की अटकलों का दौर जारी है. इस रिपोर्ट में हम आपको बिग बॉस के घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं जो आप नहीं जानते होंगे. 

यह भी पढ़े : 2024 तक पूर्वोत्तर में सभी सीमा विवाद खत्म कर देंगे: अमित शाह

हर साल बिग बॉस का घर नई थीम पर डिजाइन किया जाता है और इस बार इस घर को एक्वा थीम पर अनूठे अंदाज में तैयार किया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर का डिजाइनर है कौन? खबर है की हर सीजन ये जिम्मा इंटीरियर डिजाइनर विनीता और आर्ट डिजाइनर व उनके पति उमंग कुमार को दिया जाता है.

विनीता और उमंग हर सीजन में मिलकर बिग बॉस के घर को डिजाइन करते  रहे हैं. वहीं ये घर इतनी आसानी से बनकर तैयार नहीं होता बल्कि 6 महीनों की दिन रात की मेहनत और 500-600 मजदूरों की मदद से इसे तैयार किया जाता है. जिसके बाद इस घर की रौनक देखते ही बनती है.

इस घर में रहने के खर्च की बात करें तो जब कंटेस्टेंट से ये घर गुलजार होता है तब इसमें एक दिन का बिजली-पानी-खाने का खर्चा लगभग 15-20 हजार तक आता है. चूंकि ये 24 घंटे सातों दिन का खेल है लिहाजा इसके लिए लंबी चौड़ी यूनिट भी होती है जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं. 

इस दौरान शिफ्ट में 250-300 क्रू मेंबर्स काम करते हैं जो अपनी पैनी नजर कंटेस्टेंट की हर हरकत पर रखते हैं. बिग बॉस के घर में 90 से ज्यादा कैमरों के जरिए नजर रखी जाती है. यानि किसी भी एंगल में कंटेस्टेंट का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है.

यह भी पढ़े : केंद्रीय योजनाओं के धीमी क्रियान्वयन के लिए केंद्र ने मिजोरम सरकार को जिम्मेदार ठहराया

क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस का घर मुंबई में ही है वो भी फिल्मसिटी में. जी हां...शुरुआती कई सीजन तक बिग बॉस का ये घर लोनावला में था जो मुंबई से कुछ दूर था. लेकिन फिर इस घर को गोरेगांव और अब फिल्मसिटी में शिफ्ट कर दिया गया है.