बिग बॉस के 16वें सीजन का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल  'बिग बॉस 16' का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। यानी सलमान की जेल में बिग बॉस यानी अतुल कपूर की एंट्री हो सकती है। आपको बता दें कि अतुल कपूर आयरन मैन के सबसे अच्छे दोस्त हैं, कैसे ये आपको पूरी खबर पढ़ने पर ही पता चलेगा, लेकिन आप पहले बिग बॉस सीजन 16 का प्रोमो देख लीजिए। 

ये भी पढ़ेंः सूर्या 2 में काम करने को लेकर बेहद खुश है दिशा पाटनी, इस तरह बयां की खुशी


इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल। क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे। यानी इस बार का बिग बॉस काफी एक्साइटेड होने वाला है।  इस वीडियो में शुरुआती झलक में 15 साल के कंटेस्टेंट के चेहरे दिखाए जाते हैं, जिसमें शिल्पा शिंदे, गौहर खान, शहनाज गिल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आते हैं। 

ये भी पढ़ेंः बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित होगी दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश'


आपको बता दें कि 'बिग बॉस चाहते हैं' की शानदार पंच लाइन बोलने वाले आर्टिस्ट अतुल कपूर हैं। अतुल अभी तक 1625 से अधिक एपिसोड में अपनी आवाज दे चुके हैं। पंजाबी से लेकर हिंदी और हॉलीवुड मूवी में अपनी आवाज दे चुके अतुल का 28 दिसंबर 1966 में जन्म हुआ था। उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग के लिए भी जाना जाता है। वे 'आयरन मैन' और 'एवेंजर्स' जैसी मशहूर मार्वल सीरीज की फिल्मों की हिंदी डबिंग कर चुके हैं। चलिए अब आपको बता ही देते हैं कि अतुल आयरन मैन के सबसे खास दोस्त कैसे बने। अगर आप आयरन मैन मूवी के दीवाने हैं तो आपको पता होगा कि टोनी स्टार्क का सबसे मददगार दोस्त होता है एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जिसका टोनी से जारविस नाम रखा था। दरअसल जब आप आयरन मैन मूवी की हिंदी डबिंग सुनते हैं तो आपको जारविस के रूप में अतुल की आवाज सुनने को मिलेगी। दरअसल अतुल ने आयरमैन, आयरमैन 2, आयरमैन 3, द एवेंजर्स, एवेंजर्स ऐज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स इनफिनिटी मूवीज में J.A.R.V.I.S. किरदार को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर में विजन, द पनिशर फ्रैंक, हॉलो मैन में मैथ्यू, बैटमैन फॉरेवर और बैट्समैन एंड रॉबिन में ब्रूस व्हेन, द फैंटम मूवी में किट वॉकर और हेलबॉय में एजेंट क्ले किरदारों की हिंदी डब में अतुल ने अपनी आवाज दी है।


 ये एक पंच लाइन बन चुकी है, जिसे दर्शकों ने सुना जरूर है लेकिन देखा कभी नहीं है। आइए आज आपको बताते हैं आखिर असली 'बिग बॉस' कौन हैं और इस शानदार आवाज को देने वाले आर्टिस्ट अब तक कौन कौन रहे हैं? जानिए 'बिग बॉस 15' में आवाज देने वाले अतुल कपूर की पूरी कुंडली, आखिर वे क्या करते हैं, उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं और कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं?