/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/06/dailynews-1641471579.jpg)
भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद (Bhojpuri actor Vinay Anand) और चर्चित गायिका देवी की जोड़ी एक बार फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रही है। इनका नया गाना 'सईंया बनादै बेबी डॉल हो' इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में जहां देवी अपनी चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रही हैं, वहीं विनय आनंद गाने में रैप करते दिखाई दे रहे. इस बार उन्होंने अपने रैप में मामा गोविंदा को भी शामिल करा लिया है। अभिनेता विनय आनंद ने सोशल मीडिया साइट कू पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है भांजे विनय आनंद का गाना पसंद आया मामा गोविंदा को...
विनय आनंद ने बताया कि कुछ महीने जब गाना तैयार हो रहा था, तब उन्होंने इसे अपने मामा गोविंदा को सुनाया था। गाना सुनाने का मकसद ये भी था कि इस गाने में उनके नाम का भी जिक्र हुआ है। गाना सुनकर गोविंदा ने उन्हें शाबासी दी और कहा कि वे उनका नाम ले सकते है। यह उनका हक है।
बता दें कि 'Saiyan Banadai Baby Doll Ho' फ्लाइंग हॉर्स म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज इस गाने को दर्शकों ने खूब सराहा भी है। इस गाने में आवाज देवी और विनय आनंद की है, वहीं इसे लिखा संतोष पुरी ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर गोविंद ओझा हैं। इस गाने से विनय आनंद को भी काफी उम्मीदें हैं। वे कहते हैं, ''सईंया बनादै बेबी डॉल हो' गाने में बहुत कुछ नया है। हमने इस गाने को अपनी-अपनी जगहों से रिकॉर्ड कर बनाया है। भोजपुरी के इस नायाब गाने का कॉन्सेप्ट भी शानदार और मनोरंजक है। यह गाना आपका और आपके परिजनों का मनोरंजन करने वाला है। विनय आनंद ने कहा कि मैं चाहूंगा कि आप इस गाने को अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ मिलकर सुने।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |