/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/09/a-1612872055.jpg)
हनुमान जी की आराधना से बड़ी से बड़ी ग्रह बाधा और जीवन में चल रही उठापटक का भी समाधान शीघ्र मिल जाता है। कलयुग में बजरंगबली की आराधना शीघ्रफलदायी बताई गई है। भगवान हनुमान की कृपा से शनि के बुरे प्रभाव से तो मुक्ति मिलती है जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भी हनुमत आराधना को सटीक और रामबाण उपाय माना गया है। भगवान हनुमान सदैव अपने प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन रहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि जब हनुमान जी विश्राम करने जाते हैं यदि उस समय कुछ मांगा जाए तो वे अवश्य अपने भक्त की कामना को पूरा करते हैं।
रात्रि के समय भगवान हनुमान की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। यदि आप अपने किसी भी प्रकार से ग्रह बाधा से पीड़ित हैं जिसके कारण आपको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आपको रात के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए। अगर एक बार में तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभफलदायी साबित होगा।
यदि आपके और संतान के बीच तनातनी बनी रहती है संतान आपका कहा नहीं मानती है तो रात्रि में ठीक 8 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और उनसे अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थनी करनी चाहिए। यदि प्रतिदिन ये नहीं कर सकते हैं तो शनिवार और मंगलवार का दिन बहुत शुभ रहता है।
किसी भी व्यक्ति को अगर विदेश में कार्य करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले तो वह गंवाना नहीं चाहेगा। यदि आप विदेश में कोई कार्य करना चाहते हैं या उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकन आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद रात्र को 08 बजकर 30 मिनट पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसी तरह से आरंभ करके पूरे नौ दिनों में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण कर लेना चाहिए। ध्यान रहे कि ये कार्य नौ दिन में पूर्ण हो तो बहुत अच्छा रहता है साथ ही संख्याओं का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।
इन बातों को रखें याद
यदि आप पहले दिन जिस समय पूजा करते हैं अन्य दिनों पर भी नियत समय पर ही पूजा करें।
यह भी ध्यान रखें कि पहले दिन जिस स्थान, जिस आसन पर बैठकर पूजा की हो अन्य पूरी पूजा भी वहीं पर बैठकर करें।
भगवान हनुमान की पूजा में तन के साथ मन की स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखें।
जिस स्थान पर आप पूजा पाठ का कार्य कर रहे हैं वहां पूरी तरह से साफ-सुथरा और शांति भरा वातावरण होना चाहिए।
यदि उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सच्चे हृदय से आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो 21 दिनों के भीतर आपको सकारात्मकता नजर आने लगती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |