/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/5-1641886933.jpg)
कई चीजें होती है जो घर की सुंदरता को बढ़ाती है और साथ ही सुख समृद्धि को बरकरार रखती है। इसमें मनी प्लांट के साथ चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के मुताबकि विंड चाइम शामिल हैं। विंड चाइम (Wind Chimes) छोटी घंटियों से बनी होती है जो कि बहुत सुंदर और आकर्षक होती है।
विंड चाइम की दिशा (Wind Chimes Direction)-
विंड चाइम बाजार में बांस, क्रिसटल, फाइबर, मेटल, लकड़ी और मेटल की विंड चाइम उपलब्ध होती है। धातु की विंड चाइम घर के पश्चिम या उत्तर पश्चिम में लगाना शुभ होता है। वहीं बांस की विंड चाइम को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम की दिशा में लगाना अच्छा है।
कहां लगाए विंड चाइम
विंड चाइम (Wind Chimes) को घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना सबसे उपयुक्त होता है और खिड़की के पास भी लटकाने से घर में शुभता आती है। साथ ही गार्डेन या लान में भी विंड चाइम को लगा सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |