अभी मलमास का महीना चल रहा है और इस महीने में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। शादियों (marriage) का सीजन आगले साल 2022 में फिर शुरू होगा, किसी के घर बहु आएगी तो किसी के घर से बेटी विदा होगी। शादी में विदाई (farewell) सबसे बड़ी रस्म होती है। लड़की अपना सारा बचपन और प्यार अपने बाप के घर त्याग कर जाती है और दूसरा परिवार अपनाती है।


विदाई (farewell) की कई तरह की रस्में होती है। उसमें से एक रस्म होती है दुल्हन के द्वारा चावल और गेंहू फेंकने की। क्या आप जानते हैं इस रस्म के पीछे आखिरी क्या वजह हैं। शादी की विदाई के दौरान लड़की थाली से चावल (rice) पीछे की ओर फेंक देती है और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखती। इस रस्म (ritual) में फेंके गए चावल घर का कोई बड़ा सदस्य उसे अपने पल्लू में इकट्ठा कर लेता है और उन्हें सुरक्षित रखता है


इस रस्म से ऐसा माना जाता है कि कन्या को घर की लक्ष्मी (Lakshmi) होती है, अगर वह विदाई के समय ये रस्म करती है, तो उसके घर में कभी भी भोजन और धन की कमी नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि जब दुल्हन (bride) चावल को पीछे की ओर फेंकती है, तो वह कामना करती है कि वह धन से भरपूर हो।