/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/15/maxresdefault-1631708431.jpg)
पैसे-रुपयों से इस दुनिया में कुछ भी पाया जा सकता है। अभी के समय में पैसे-रुपयों से ही तमाम सुख मिलते हैं। लेकिन जब जेब खाली हो तो गुस्सा आता है। पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे, जिंदगी का मजा तब आता है। आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे और आपको पैसे की कभी भी किल्लत न हो तो इन उपायों को जरूर करें।
पर्स में हमेशा मां लक्ष्मी की पूजा की गई तस्वीर को रखें ताकी बरकत बनी रहें। लेकिन ध्यान रहे कि मां लक्ष्मी की तस्वीर कटी-फटी न हो।
समृद्धि का श्रीयंत्र
पर्स में कभी पैसे खत्म न हो और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो इसके लिए आप अपने पर्स में छोटे आकार का श्रीयंत्र विधि-विधान से पूजा करवाकर रख लें। यह ज्यादा शुभ फल देने वाला माना गया है।
सिक्का
पर्स में पूजा किए गया चांदी का सिक्का रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होता होती है। सिक्के में मां लक्ष्मी की तस्वीर अंकित हो और इसे पूजा करने के पश्चात ही अपने पर्स में रखें। इसी तरह आप चाहें तो तांबे की पट्टी पर कुबेर और श्री यंत्र बनवाकर रख सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |