/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/22/money-3-1624343168.jpg)
पैसों की तंगी जीने का सारा मजा किरकिरा कर देती है। आज के समय में पैसों के बिना किसी तरह की कोई जिंदगी नहीं हैं। यहां पैसों के बिना खाना पानी तक नहीं नसीब नहीं होता है। इसलिए पैसों का होना जरूरी है। अगर आप पैसा की कमी से जूझ रहे हैं तो शास्त्रों में दिए गए कुछ छोटे छोटे उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते
हैं।
उपाय-
- धन आगमन के सभी स्रोत बंद हो जाएं या फिर बचत के सारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हों तो इसके लिए घर में एक उपाय करें।
- इसके लिए सबसे पहले तो नारियल का बुरादा लें और नारियल पानी मिलाकर उसे सुखा लें।
- इसके बाद उसे चार पुड़ियों में रखें और एक-एक पुड़िया घर के चारो कोनों में रख दें।
- इसके बाद तीन और पुड़िया बनाएं।
- इसमें से एक घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रख लें।
मान्यता है कि ऐसा करने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |