आज मंगलवार है और आज का दिन बहुत ही पवित्र है। आज उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) है जिसका आज व्रत और वैतरणी व्रत रखा जाएगा। कहा जाता है कि आज भगवान विष्णु जी (Vishnu ji) की पूजा करने से अश्वमेध यज्ञ का पुण्य मिलता है।
ज्योतिष के मुताबिक आज अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा। इसी तरह से 9 मार्गशीर्ष (सौर) शक 1943, 15 मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 2078, 24 रबी उस्सानी सन हिजरी 1443, मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी रात्रि 2 बजकर 54 मिनट तक उपरांत द्वादशी, हस्त नक्षत्र रात्रि 8 बजकर 34 मिनट तक उपरांत चित्रा नक्षत्र, आयुष्मान योग (Ayushman Yoga) रात्रि 12.02 बजे तक पश्चात सौभाग्य योग, बालव करण, चंद्रमा कन्या राशि में (दिन-रात)।
शुभ काल (good time)-
अभिजीत मुहूर्त - 11:53 सुबह – दोपहर 12:36
अमृत काल - 02:37 दोपहर – 04:11 दोपहर
ब्रह्म मुहूर्त - 05:18 सुबह – 06:06 दोपहर
योग
प्रीति - 29 नवंबर 05:02 सुबह – 30 नवंबर 02:50 सुबह
आयुष्मान - 30 नवंबर 02:50 सुबह –  01 दिसंबर 12:03 सुबह