/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/09/a-1615292596.jpg)
आज का दिन बहुत ही शुभ हैं। जून का महीना बहुत ही शुभ होने वाला है। किसी भी शुभ कार्य को शुरू किया जा सकता है। आज बुधवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है। हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), वैशाख है।
अष्टमी तिथि देर रात 01 बजकर 13 मिनट तक उपरांत नवमी, नक्षत्र शतभिषा शाम 04 बजकर 59 मिनट तक उपरांत पूर्वभाद्रपदा और विष्कुम्भ योग देर रात 02 बजकर 26 मिनट तक, उसके बाद प्रीति योग के साथ करण बालव दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक, बाद कौलव देर रात 01 बजकर 13 मिनट तक, बाद तैतिल, चन्द्रमा कुंभ राशि पर संचार करेगा।
सूर्य और चंद्रमा की बात करें तो सूर्योदय 5:27 AM और सूर्यास्त 7:10 PM पर होगा। इसी तरह से चन्द्रोदय 02 12:49 AM से चन्द्रास्त 02 12:10 PM पर होगा।
शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 33 मिनट तक।
निशीथ काल- मध्यदरात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक।
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 25 मिनट तक।
अमृत काल- सुबह 09 बजकर 32 मिनट से 11 बजकर 11 मिनट तक।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |