आज का दिन बहुत ही खास है। आज के दिन ही भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) की शादी हुई थी। आज का दिन माता सीता श्री राम के बंधन में बंध गई थी। ज्योतिष के मुताबिक मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी (Vivah Panchami) का पावन त्योहार मनाया जाता है।
बता दें कि यह पावन त्योहार भगवान श्रीराम और माता सीता (Ram-Sita) की विवाह की वर्षगांठ (anniversary) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह विशेष दिन दांपत्य जीवन के लिए विशेष रूप से फलदायी है। इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विधिवत पूजन करने से अविवाहितों के विवाह में आ रहीं बाधाएं दूर हो जाती हैं।


क्या करें आज के दिन-

  • आज के दिन घर में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) और माता सीता का विधिवत पूजन करना चाहिए।
  • ऐसा करने से अविवाहितों के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं।
  • वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं भी हैं तो इस दिन व्रत रखें और भगवान श्रीराम एवं माता सीता का सच्चे मन से ध्यान करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • इस दिन अविवाहितों को भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) और माता सीता के समक्ष योग्य जीवनसाथी प्राप्त करने की प्रार्थना करनी चाहिए।
  • आज के दिन घर में श्रीरामचरितमानस का पाठ अवश्य करना चाहिए।
  • ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है और सुख शांति आती है।