हर महीने में दो पक्ष होते हैं कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष। जिस तरह हर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है उसी तरह से हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित होती है और इस दिन को मासिक दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो साल की सबसे प्रमुख दुर्गा अष्टमी जिसे महाष्टमी कहा जाता है शारदीय नवरात्रि कौ दौरान आठवें दिन पड़ती है जो अश्विन माह में आती है। लेकिन हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भी दुर्गा मां की पूजा अर्चना की जाती है और माघ महीने के शुक्ल पक्ष की मासिक दुर्गा अष्टमी आज 20 फरवरी शनिवार को है।


दुर्गा अष्टमी का शुभ मुहूर्त
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की दुर्गा अष्टमी
अष्टमी तिथि प्रारंभ- 19 फरवरी को सुबह 10।58 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त- 20 फरवरी को दोपहर 1.31 बजे


व्रत का महत्व
मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से देवी प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद श्रद्धालु पर हमेशा बना रहता है। इस दिन देवी मां की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा के साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन उपवास रखने से बेहतर स्वास्थ्य और धन-वैभव की भी प्राप्ति होती है।