आज नए साल के साथ नया दौर शुरू हो गया है। ये साल पूरा अच्छा गुजरे इसके लिए आज ही कुछ उपाय कर लें फिर देखिए एक हफ्ते बाद से चमत्कार। अगर आपकी दुकान (shop) है और चल नहीं रही है तो इसके लिए निम्न दिए गए उपाय करने से आपकी दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हो जाएगी। नौकरी पेशा हो या व्यापारी हो उसे बेहतर कमाई जरूर होगी।
नए साल का टोटका-

  1. दुकान (shop) का दरवाजा दक्षिण पश्चिम या दक्षिण दिशा में हो तो ये अशुभ माना जाता है।दुकान के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें या भी यमकीलक यंत्र स्थापित करना चाहिए।
  2. दुकान (shop) में अगर फालतू सामान हो तो इससे भी तरक्की में कठिनाईयां उत्पन्न होती हैं। जैसे इसमें टूटी मूर्तियां, बंद घड़ी और टूटा आईना जैसी चीजें शामिल हैं।
  3. दुकान में सफेद रंग की गणेश जी (Ganesh ji) की मूर्ति स्थापित करें और रोजाना मूर्ति की पूजा करें। खूबसूरत छोटे पिरामिड (pyramids) का इस्तेमाल लोग आजकल घर की सजावट के लिए भी करते हैं। ये न केवल केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं, इसे प्रवेश द्वार पर टेबल या शेल्फ पर रखें।