
लोकप्रिय त्योहार लोहड़ी (Lohri) फसल की कटाई और बुआई वाला त्योहार है। इसे बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ हर साल 13 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है। इस त्योहार के मौके पर अलाव जलाना, लोक गीत गाना, भांगड़ा, गिद्दा करना शामिल है। साथ ही त्योहार पर पारंपरिक भोजन जैसे सरसों दा साग, गजक के साथ मक्के दी रोटी आदि का स्वाद भी लिया जाता है। तो आइए इस मौके को और भी खास बनाएं दोस्तों, परिजनों को खूबसूरत संदेश भेजकर।
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
आग दे कोल सारे आओ,
सुंदरिए मुंडारिये जोर नाल गाओ.
लोहड़ी मुबारक
नच के दिखाओ,
हसो ते हसाओ
लोहड़ी मुबारक
मीठा गुर ते विचार मिल गया,
तिलुदी पतंग ते खिल गया,
दिलहर पल सुख ते हर वेले,
शांति पाओ
रब्ब अगे दुआ तुसी लोहड़ी,
खुशियां नाल मनाओ!
लोहड़ी मुबारक
मेरे वालो तुहानु
ते तुहाड़े सारे परिवार नु
लोहरि दियां बहुत बहुत वधायियां
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |