ग्रह-नक्षत्रों में परिवर्तन की वजह से कई शुभ और अशुभ योग बनते हैं, यह सभी राशियों पर प्रभाव डालते हैं। यदि किसी व्यक्ति की राशि में ग्रह-नक्षत्रों की चाल ठीक है तो इसकी वजह से जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं परंतु ग्रह-नक्षत्रों की चाल ठीक ना होने के कारण जीवन में विपरीत परिस्थितियां होने लगती हैं।


इनको रोक पाना संभव नहीं है। व्यक्ति को की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। ज्योतिष के अनुसार अपरा एकादशी पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। 

कन्या राशि वाले लोगों को अपरा एकादशी पर शुभ योग का अच्छा फल मिलेगा। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। सभी कार्य समय पर पूरा करेंगे। किस्मत आपका पूरा साथ देने वाली है।

मेष राशि वाले लोग कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। पुरानी बातों को लेकर मानसिक तनाव अधिक रहेगा लेकिन अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी मत होने दीजिए। घरेलू खर्चों पर लगाम रखें अन्यथा भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि वाले लोगों का समय मिलाजुला रहेगा। नए-नए कामों की तरफ आपकी रूचि बढ़ सकती है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को थोड़ा संभल कर रहना होगा क्योंकि आपका प्रेम प्रसंग उजागर होने का भय बना हुआ है।