/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/07/main-qimg-3a2756e8f83e929d16e9b2986040f7e7-1638872853.jpg)
आज के समय में शराब (alcohol) पीना बहुत ही आम बात हो गई है। शराब एक सेलिब्रेशन, खुशी दर्द सब बन गया है। लेकिन इसकी लत बहुत ही खतरनाक है। ये सेहत को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है और बहुत ही गंदी मौत देती है। कई महिलाएं अपने पति के शराब (alcohol) पीने से बहुत परेशान हैं। ये उपाय उन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। तो जानिए.....
अचूक उपाय
शराब (alcohol) को छुड़ाने के लिए सवा मीटर काला कपड़ा और सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें।
इस नारियल (coconut) को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस टोटके के बारे में किसी को कुछ न बताएं। कुछ ही समय बाद ही वह शख्स शराब छोड़ देगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |